राष्ट्रीय

Noida में 24 घंटे में 18 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त : पुलिस

Noida में 24 घंटे में 18 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त : पुलिस

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान बीते 24 घंटे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से 18.50 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गयी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उड़नदस्ते और कासना थाने के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के एक चौराहे पर तीन अलग-अलग गाड़ियों से 11.90 लाख रुपये की नकदी जब्त की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अकेले एक कार से सबसे ज्यादा 10 लाख रुपये बरामद किये गये।

कार चालक की पहचान दिल्ली के हर्ष विहार निवासी राजन यादव के रूप में हुई। प्रवक्ता ने बताया कि उसकी गाड़ी से 500 रुपये मूल्य के दो हजार नोट पाए गए। पुलिस ने बताया कि एक कार से 4.97 लाख रुपये जब्त किये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सोमवार शाम को नोएडा के सेक्टर 62 में एनआईबी कट पर गाड़ी को रोका, जिसके चालक की पहचान माखनजीत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, आयकर विभाग को इन सभी घटनाओं के बारे में सूचित कर दिया गया है और उनके साथ विवरण साझा किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर जिले में अब तक कुल 54 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है। गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!