राष्ट्रीय

*लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आबकारी निरीक्षकों द्वारा दबिश की कार्यवाही की गयी।*

*लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आबकारी निरीक्षकों द्वारा दबिश की कार्यवाही की गयी।*

आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशों एवम जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी निरीक्षकों द्वारा अस्थायी चेकपोस्ट भुराहेरी पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी ! तलाशी के दौरान एक गाड़ी Renault kwid, registration number DL 12 CU 6188 से 10 can beer (Tuborg brand , 8% V/V , 5OO ML each , total 5 Bulk litres) for sale in Hariyana प्राप्त हुई ! पूछताछ करने पर वाहन चालक कोई भी संतोषजनक जवाब ना दे सका ! अभियुक्त ( वरुण कुमार निवासी वार्ड न २ , मेहरौली, दिल्ली ) को मौक़े पर ही गिरफ़्तार किया गया एवं थाना पुरकाजी में आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के अन्तर्गत FIR पंजीकृत करते हुए वाहन को थाने में सुपुर्द किया गया एवं गिरफ़्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया !

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!