Essay Topic Viral: बेटी ने ऐसा निबंध लिखा कि मां ने इंटरनेट पर डाल दी फोटो, बच्ची की बातें पढ़कर पब्लिक हो गई इंप्रेस
Essay Topic Viral: बेटी ने ऐसा निबंध लिखा कि मां ने इंटरनेट पर डाल दी फोटो, बच्ची की बातें पढ़कर पब्लिक हो गई इंप्रेस

एक महिला ने अपनी बेटी द्वारा लिखे निबंध की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देखेंगे कि निबंध का विषय है ‘माय फेवरिट पर्सन’। निबंध लिखने के लिए बच्ची ने जिस शख्स को चुना और जिस तरह से निबंध लिखा वो वाकई मजेदार है। महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कई बार बच्चों की कुछ हरकतें हमारी उम्मीद से भी अधिक मजेदार होती हैं। लोग कल्पना भी नहीं कर पाते हैं कि उनके बच्चे इतना अच्छा भी कर सकते हैं। ऐसी ही एक घटना का जिक्र एक यूजर ने सोशल मीडिया पर किया है। दरअसल महिला ने अपनी बेटी का लिखा एक निबंध शेयर किया है। निबंध का विषय था ‘माय फेवरिट पर्सन’ मतलब मेरा प्रिय शख्स।
ऐसे विषयों पर अक्सर बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहन या ग्रैंड पैरेंट्स पर निबंध लिखते हैं। लेकिन इस बच्ची ने निबंध लिखने के लिए खुद को चुना। उसका लिखा निबंध पढ़कर आपको बिल्कुल ‘जब वी मेट’ की गीत वाली वाइब आएगी कि मैं तो अपनी फेवरिट हूं। बच्ची का लिखा निबंध अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे भी अधिक मजेदार बच्ची की खुद के बारे में लिखी बाते हैं। जैसे उसने लिखा है- मैं खुद को पसंद करती हूं क्योंकि मैं इंडिपेंडेंट हूं। मुझे चिल्लाना पसंद है, मुझे ड्रॉइंग पसंद है। मुझमें सब्र नहीं है। मैं बस में इंतजार नहीं कर सकती, मैं सेकंड भर में स्कूल पहुंच जाना चाहती हूं। मैं डायनासोर के इतिहास पर ओह… आह करती हूं क्योंकि यब सबसे दिलचस्प है।