नदी में दिखा चमत्कार! अयोध्या के रामलला जैसी भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली, आर्कियोलॉजिस्ट बोले- शास्त्रों में है जिक्र
नदी में दिखा चमत्कार! अयोध्या के रामलला जैसी भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली, आर्कियोलॉजिस्ट बोले- शास्त्रों में है जिक्र

कर्नाटक के रायचूर जिले के एक गांव में कृष्णा नदी से हाल ही में भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली है.
इस मूर्ति की विशेषताएं अयोध्या के राम मंदिर में हाल ही में प्रतिष्ठित ‘रामलला’ की मूर्ति से मिलती जुलती हैं.
प्रसिद्ध पुरातत्वविद डॉ. पद्मजा देसाई ने कहा, यह मूर्ति वेंकटेश्वर जैसी है, जैसा कि शास्त्रों में बताया गया है.
रायचूर. कर्नाटक के रायचूर जिले के एक गांव में कृष्णा नदी से हाल ही में भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली है, जिसमें सभी दशावतार को उसकी ‘आभा’ चारों ओर उकेरे हुए हैं. वहीं, इस मूर्ति के साथ एक प्राचीन शिवलिंग भी मिला है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह मूर्ति इस तथ्य को देखते हुए उल्लेखनीय है कि इस मूर्ति की विशेषताएं अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में हाल ही में प्रतिष्ठित ‘रामलला’ की मूर्ति से मिलती जुलती हैं.
रायचूर यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास और पुरातत्व के लेक्चरर डॉ. पद्मजा देसाई ने विष्णु की इस मूर्ति के बारे में बताया कि कृष्णा नदी बेसिन में पाई गई इस विष्णु मूर्ति में कई खास विशेषताएं हैं. उन्होंने कहा कि इस में भगवान विष्णु के चारों ओर की आभा मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिम्हा, वामन, राम, परशुराम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि जैसे ‘दशावतार’ को दर्शाया गया है.