राष्ट्रीय

112 साल की दादी को करनी है शादी, बस ढूंढ रही हैं एक मर्द, पढ़कर कहेंगे- हे प्रभु, ये क्या हुआ!

112 साल की दादी को करनी है शादी, बस ढूंढ रही हैं एक मर्द, पढ़कर कहेंगे- हे प्रभु, ये क्या हुआ!

एक 112 साल की मलेशियाई महिला (Malaysia elderly woman remarriage) ने अपने एक बयान से सुर्खियां बटोर ली हैं. इस उम्र में ये महिला शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. हैरानी की बात ये है कि उसके पोता-पोती भी जवान हो चुके हैं और उनके भी बच्चे हो गए हैं. यकीन मानिए पढ़कर आप भी कहेंगे- हे प्रभु, हे दीनानाथ, ये क्या हुआ?

किसी भी इंसान के लिए शादी बेहद अनोखा अनुभव होता है. उम्र ढलने के बाद से व्यक्ति को समझ आता है कि शादी और जीवन साथी उसके लिए कितने आवश्यक होते हैं. इस वजह से इंसान अपनी लाइफ में एक अच्छा लाइफ पार्टनर जरूर खोजता है. पर जो लोग एक से ज्यादा बार शादी कर लेते हैं, वो आखिर शादी को लेकर क्या सोचते हैं? इन दिनों मलेशिया (Malaysia woman remarriage) की एक महिला चर्चा में है, और उसके बारे में भी लोगों का यही सोचना है कि आखिर शादी को लेकर उसके क्या विचार हैं. वो इसलिए क्योंकि महिला 112 साल (112 year old woman remarriage) की है, और वो 8वीं बार शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. ऐसे में ये सवाल तो बनता है कि ये महिला शादी को मजाक समझती है या गंभीरता से लेती है?

मलेशिया की वर्ल्ड ऑफ बज़ वेबसाइट के अनुसार एक 112 साल की मलेशियाई महिला Siti Hawa Hussin ने अपने एक बयान से सुर्खियां बटोर ली हैं. इस उम्र में ये महिला शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. हैरानी की बात ये है कि उसके पोता-पोती भी जवान हो चुके हैं और उनके भी बच्चे हो गए हैं. लेटेस्ट मलेशिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार महिला के 19 पोता-पोती हैं जबकि 30 परपोता-परपोती हैं. उसके बावजूद उनके अंदर शादी करने की इच्छा है.

ये महिला की 8वीं शादी होगी. (फोटो साभार: Kosmo)
फिर से कर सकती हैं शादी
ये महिला केलांटन राज्य के तुमपत शहर में रहती है. शादी करने की उसकी एक शर्त भी है. वो तभी शादी करेगी, जब कोई पुरुष अपने आप उसे आकर प्रपोज करेगा और शादी करने की इच्छा जाहिर करेगा. उन्होंने बताया कि उनके कुछ एक्स-हस्बैंड्स की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे इस वजह से वो अलग हो गए. इतनी उम्र के बावजूद भी वो स्वस्थ हैं और अपने काम खुद से कर लेती हैं. हालांकि, उनकी आंखें कुछ कमजोर सी हो गई हैं. वो ठीक से देख नहीं पाती हैं. फिर भी उन्हें ऐसी इच्छा होती है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!