Viral Video । सुरक्षित देश लौटीं Nushrratt Bharuccha, मुंबई एयरपोर्ट पर परेशान हालत में स्पॉट हुई अभिनेत्री
Viral Video । सुरक्षित देश लौटीं Nushrratt Bharuccha, मुंबई एयरपोर्ट पर परेशान हालत में स्पॉट हुई अभिनेत्री

घंटो तक युद्ध वाले इजराइल में फंसे रहने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा आखिरकार सुरक्षित देश लौट आई हैं। अभिनेत्री के देश लौटने की खबर सुनकर उनके चाहनेवालों ने राहत की सांस ली है। अभिनेत्री तीन बजे के करीब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई स्पॉट हुईं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में, नुसरत पिंक कलर की ड्रेस में अपने सामान के साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। एयरपोर्ट से निकलने के तुरंत बाद अभिनेत्री को मीडिया ने घेर लिया और उनसे सवाल पूछने शुरू किए। इस दौरान नुसरत काफी ज्यादा परेशान नजर आईं। अभिनेत्री का चेहरा उतरा हुआ था और वो लगभग रोने जैसी हालत में थीं।
नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इज़राइल गयी थी। हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री की फिल्म ‘अकेली’ की स्क्रीनिंग थी। इज़राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होते ही अभिनेत्री की टीम का उनके साथ संपर्क टूट गया था। लेकिन जल्द ही टीम ने फिर से अभिनेत्री से संपर्क किया और दूतावास की मदद से उन्हें देश से निकालने में सफल रहे। बता दें, शनिवार को हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे थे। इसके बाद से इज़राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अबतक लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी हैं।