राष्ट्रीय

घोसी में शर्मनाक हार, क्या बीजेपी बदलेगी दलबदलुओं को लेकर रणनीति

घोसी में शर्मनाक हार, क्या बीजेपी बदलेगी दलबदलुओं को लेकर रणनीति

घोसी में शर्मनाक हार, क्या बीजेपी बदलेगी दलबदलुओं को लेकर रणनीति
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधान सभा सीट के लिए 05 सितंबर को हुए उप-चुनाव के नतीजे ने भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। घोसी में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी.यहां जीत के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चालीस स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी थी, इसके अलावा भी बीजेपी के कई बड़े नेता और मंत्री चुनाव प्रचार के दौरान यहां डेरा डाले रहे थे. फिर भी वह चुनाव के नतीजे नहीं बदल पाये। इस हार की धमक दिल्ली तक सुनाई दे रही है। बीजेपी को यहां हार ही नहीं मिली है, उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के लिए यह हार इस लिए भी मायने रखती है क्योंकि अब यूपी में कोई चुनाव नहीं होना है और इस जीत के सहारे विपक्ष बीजेपी को लगातार आईना दिखाती रहेगी। उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जो लगातार घोसी उप-चुनाव को आईएनडीआईए बनाम एनडीए के बीच का मुकाबला बनाने में लगे थे, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी है, सबसे बड़ी बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी की तरह घोसी उप-चुनाव को नाक का सवाल बना लिया था, सपा के कई दिग्गज यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, परंतु यहां सबसे अधिक मेहनत और सफल रणनीति शिवपाल यादव ने बनाई थी। शिवपाल यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ने यहां दूसरा महत्वपूर्ण चुनाव जीता है। गौरतलब हो, समाजवादी पार्टी में वापसी के बाद मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के दौरान शिवपाल यादव पार्टी के लिए पहली बार सक्रिय हुए थे। करीब एक दशक पुरानी अखिलेश से रंजिश को भुलाकर परिवार एक हुआ तो मैनपुरी में सपा को विशाल जीत मिली। मुलायम के निधन के बाद खाली हुई सीट पर डिंपल यादव जीतकर लोकसभा पहुंची। शिवपाल को इनाम के तौर पर सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। अखिलेश की कोर टीम में शामिल शिवपाल अपनी राजनीतिक जमीन और रसूख का प्रदर्शन करने के लिए जब घोसी के मैदान में उतरे, उस समय हवा बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रही थी, मगर इससे बेफिक्र शिवपाल ने घर-घर प्रचार किया और मैनपुरी लोकसभा सीट की तर घोसी विधान सभा की सीट भी सपा की झोली में डाल दी। निश्चित ही इस जीत से शिवपाल का पार्टी में रसूख और बढ़ेगा, अखिलेश को भी यह मानना पड़ेगा कि चुनावी रणनीति बनाने में शिवपाल यादव का आज भी पार्टी के भीतर कोई तोड़ नहीं है। वहीं घोसी में बीजेपी को मिली हार के बाद बीजेपी के साथ-साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर की प्रतिष्ठा को भी जबर्दस्त धक्का लगा है। घोसी में बीजेपी को मिली हार के बाद ओम प्रकार राजभर के मंत्री बनने के सपने पर भी ग्रहण लग सकता है।

वैसे यहां यह जान लेना जरूरी है कि घोसी विधान सभा क्षेत्र को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। पिछले वर्ष हुए विधान सभा चुनाव में घोसी से समाजवादी पार्टी के टिकट से दारा सिंह चौहान जीते थे, उन्हें उम्मीद थी कि समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनेगी, परंतु जब योगी के सिर जीत का सेहरा बंधा तो उनका दिल सपा में लगना बंद हो गया और बाद में दारा सिंह पाला बदल और विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में आ गए, बीजेपी ने उन्हें टिकट तो दे दिया, लेकिन वह दारा सिंह के लिए जीत का मार्ग नहीं प्रश्स्त कर पाई। बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि जनता इतनी बेवकूफ नहीं है जितना उसे समझा जाता है। वैसे भी 2017 के बाद अब तक घोसी विधान सभा के लिए छहः बार चुनाव-उपचुनाव होना, जनता को रास नहीं आ रहा था। इसी वजह से यहां वोटिंग परसेंट भी कम रहा था। समाजवादी पार्टी के लिए घोसी से यह भी अच्छी खबर आई है कि अभी भी मुसलमान वोटर उसके साथ मजबूती के साथ खड़ा हुआ है।

घोसी में हुए उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को भाजपा के सहयोगी दलों अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिला था तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला था।

घोसी में मिली जीत से आईएनडीआईए गठबंधन में खुशी का माहौल है तो समाजवादी पार्टी भी गद्गद है। ऐसा होना स्वभाविक भी है, समाजवादी पार्टी घोसी की जीत का जश्न लोकसभा चुनाव तक मनाने और इसे भुनाने की कोशिश में लगी रहेगी। सपा को मिली इस जीत का मैसेज बीजेपी के है, लेकिन चौकाने वाली बात यह भी है घोसी में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के कुछ पुराने नेता और जमीनी कार्यकर्ता भी दबी जुबान से बीजेपी को आईना दिखाने में लगे हैं। सवाल यह किया जा रहा है कि क्या बीजेपी के भीतर नेताओं की कमी थी जो एक दलबदलू दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया। वोटरों ने भी संभवता दारा सिंह चौहान को इसी लिए ठुकरा दिया है, क्योंकि उन्होंने अपनी विचारधारा को तिलांजिल दे दी है। वोटरों ने चाहे-अनचाहे बीजेपी आलाकमान को भी आईना दिखाने की कोशिश की है कि जब प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली योगी सरकार सुगमतापूर्वक काम कर रही है तो बार-बार दलबदलू नेताओं को पार्टी में शामिल करना और उन्हें चुनाव मैदान में उतारने की क्या जरूरत है, इससे जनता का पैसा और समय दोनों बर्बाद होते हैं।

बहरहाल, घोसी की हार ने बीजेपी को यह भी बता-समझा दिया है कि यदि उसे चुनावी जंग जीतनी है तो उसे अपने रणबाकुरों को ही मैदान में उतारना होगा, उन्हीं पर भरोसा करना होगा। वर्ना दारा सिंह चौहान जैसे उसके बाहरी प्रत्याशी उसके लिए मुसीबत का ही सबब बनते रहेंगे। घोसी की हार के बाद बीजेपी की रणनीति में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हो सकता है अब आम चुनाव में बीजेपी ऐन मौके पर पार्टी में आकर टिकट हासिल करने वाले नेताओं से दूरी बनाकर चले।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!