Rahul Gandhi के निडर रहने के मंत्र को याद रखने की जरूरत : कमलनाथ
Rahul Gandhi के निडर रहने के मंत्र को याद रखने की जरूरत : कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर किसी को राहुल के ‘डरो मत’ मंत्र को याद रखने की जरूरत है। राहुल को मार्च में लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जब गुजरात की एक अदालत ने उन्हें आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। दो साल और उससे अधिक की सजा होने पर जनप्रतिनिधियों को अयोग्य घोषित करने का प्रावधान है।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले शुक्रवार को राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी, जिससे उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ हो गया था। लोकसभा सचिवालन ने राहुल की संसद सदस्यता बहाल किए जाने संबंधी अधिसूचना सोमवार को जारी की। कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने के फैसले का स्वागत करता हूं। अब हमें संसद में फिर वह सिंह गर्जना सुनने को मिलेगी, जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है। राहुल जी का एक ही मंत्र हम सबको याद रखना है-डरो मत।’’ राहुल लोकसभा में केरल के वायनाड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।