राष्ट्रीय

Indian Navy और NCB ने 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया

Indian Navy और NCB ने 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया

नयी दिल्ली। नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के संयुक्त अभियान के तहत केरल के समुद्री तट के निकट एक पोत से 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया और एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। एनसीबी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी ने इसे देश में ‘मेथमफेटामाइन’ की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती करार दिया है। एनसीबी के उप महानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जब्ती का विवरण देते हुए कहा कि मादक पदार्थ रोधी अभियान को ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अफगानिस्तान से आने वाले मादक पदार्थों की समुद्री तस्करी को लक्षित किया गया था।

इस अभियान के तहत अब क 3200 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम हशीश जब्त किया गया है। एजेंसी ने दावा किया कि अफगानिस्तान से भेजी गई लगभग 2,500 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ की ताजा खेप भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए थी। एनसीबी के बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ की खेप के साथ एक मुख्य जहाज ने पाकिस्तान और ईरान के समीप स्थित मकरान समुद्र तट से यात्रा शुरू की थी। मुख्य जहाज की यात्रा के दौरान विभिन्न नौकाओं को मादक पदार्थ वितरित किया जाता है।

बयान में कहा गया कि नौसेना द्वारा मेथमफेटामाइन की 134 बोरियां, एक पाकिस्तानी नागरिक, पकड़ी गई नौका और जहाज से बचाई गई कुछ अन्य वस्तुओं को केरल के कोच्चि समुद्री तट पर मट्टनचेरी घाट लाया गया और इन्हें एनसीबी को सौंप दिया गया। एनसीबी ने जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शुरुआती विश्लेषण से पता चला है कि सभी बोरियों में अत्यधिक शुद्धता वाला मेथमफेटामाइन है। एनसीबी ने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की सटीक मात्रा का अभी आकलन नहीं किया गया है, लेकिन इसके करीब 2,500 किलोग्राम होने का अनुमान है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!