राष्ट्रीय

कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे’, Yogi बोले- माफियाओं को उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है

कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे', Yogi बोले- माफियाओं को उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है

‘कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे’, Yogi बोले- माफियाओं को उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में कहा कि वो कौन लोग थे जो सारा का सारा पैसा हड़प जाते थे? उन्होंने कहा कि इन माफियाओं को आज उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है। उन्होंने कहा कि कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे। आज आप देख रहे हैं कि गले में तख्ती लगा कर जान की भीख मांगते फिर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में कहा कि निकाय चुनाव हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं है। डबल इंजन के साथ त्रिपल इंजन के लगने से हर गांव, गली, किसान, नौजवान तक सभी सुविधाएं पहुंचेंगी और दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, माफियाओं व अपराधियों को दरकिनार करने में मदद मिलेगी। नगर निकाय चुनाव के लिए सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में मेला मैदान, मिश्रिख में आयोजित जनसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, काशी चमक चुकी है, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प का काम चल रहा है। अब नैमिषारण्य की बारी है।

गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन हो चुका है। हम दुनिया को कह सकते हैं कि जिस बीमारी से उत्तर प्रदेश में 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा मासूम बच्चों की मृत्यु हुई वे बीमारी खत्म हो गई है। योगी ने कहा कि यह समय भी इस चुनाव में ‘‘दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों, माफिया और अपराधियों को सबक सिखाने का है’’। उन्‍होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत सीतापुर की दरी का निर्यात किया जा रहा है और अमेरिका, जापान तथा यूरोप के घरों में सीतापुर की दरी पहुंच रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!