विशेषज्ञ राय

Nitin Gadkari ने किया माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, LG के अलवा दो केंद्रीय मंत्री भी साथ रहे मौजूद

Nitin Gadkari ने किया माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, LG के अलवा दो केंद्रीय मंत्री भी साथ रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे। आज उन्होंने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और वीके सिंह भी मौजूद रहे। इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। गडकरी कटरा में इंटर मॉडल रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

इससे पहले नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर में कई परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रामबन-बनिहाल मार्ग पर सीताराम पासी-मारोग टनल (NT-1) का आज जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह और डॉ जितेंद्र सिंह के साथ भूमिपूजन किया। उन्होंने लिखा कि जम्मू कश्मीर में 25,000 करोड़ की लागत से 19 टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 68.91 करोड़ की लागत से यह टनल बन रही है। 395 मीटर की कुल लंबाई के इस 2-लेन टनल के बनने से प्रदेश में यातायात सुगम होगी एवं समय और इंधन की बचत होगी।

अपने ट्वीट में भाजपा नेता ने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आधुनिक टेक्नोलॉजी से जम्मू और कश्मीर में रोड नेटवर्क को मजबूत करने के लिए हम कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा को सुगम बनाने के लिए 35,000 करोड़ रुपए की लागत से 3 कॉरीडोर बनाए जा रहे है। इसके अंतर्गत जम्मू से उधमपुर-रामबन-बनिहाल से आगे श्रीनगर तक के पहले कॉरीडोर में श्रीनगर से बनिहाल खंड का समावेश होता है। 16,000 करोड़ रुपए की लागत से 250 किमी लंबाई का यह 4-लेन मार्ग बनाया जा रहा है। इसमें से 210 किमी मार्ग का 4-लेन पूरा हुआ है, जिसमें 21.5 किमी की 10 टनल भी शामिल है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!