राष्ट्रीय

IND vs AUS : अहमदाबाद में मैच देखने पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी रहेंगे मौजूद, जानें पूरा प्लान

IND vs AUS : अहमदाबाद में मैच देखने पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी रहेंगे मौजूद, जानें पूरा प्लान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। खबर तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस भी इस मैच को देखेंगे। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस को काफी पहले न्योता भेजा जा चुका है। उनके आने की बात अब पक्की हो गई है। फिलहाल देखें तो चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले दोनों ही मुकाबले को भारत ने जीता है जबकि इंदौर में खेले गए मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर श्रृंखला में वापसी की है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च को यह मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। अगर दोनों ही राष्ट्र के प्रधानमंत्री शामिल होते हैं तो कई बड़े वीवीआईपी गेस्ट भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में टीम इंडिया से प्रशंसकों की उम्मीद कुछ ज्यादा होगी। हालांकि, अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया चुंक गई तो कहीं ना कहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। यही कारण है कि रोहित शर्मा और उनकी टीम से एक भी गलती की उम्मीद नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। हालांकि पहले की तुलना में इसका पूरा कायाकल्प व इसे भव्य बनाया गया और इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम दिया गया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इसके अलावा आईपीएल मुकाबला भी यहां खेला जा चुका है। जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भारत आए थे तो इस सी मैदान में उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन मैच देखने पहुंचेंगे या फिर किसी और दिन। लेकिन मैच के परिस्थितियों को देखते हुए ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!