Joe Biden Kyiv Visit: न प्लेन, न फोन, न खास सुरक्षा, 10 घंटे ट्रेन की यात्रा, बाइडेन के सीक्रेट कीव दौरे की इनसाइड स्टोरी
Joe Biden Kyiv Visit: न प्लेन, न फोन, न खास सुरक्षा, 10 घंटे ट्रेन की यात्रा, बाइडेन के सीक्रेट कीव दौरे की इनसाइड स्टोरी


युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया को चौंका कर रख दिया है। बाइडेन 20 फरवरी को एक सरप्राइज वीजिट पर यूक्रेन पहुंचे। राष्ट्रपति बाइडेन की इस यात्रा को टॉप सीक्रेट रखा गया था। किसी को कानो-कान खबर नहीं हुई। बाइडेन का ये दौरा चौंकाने वाला था। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की तरफ भारी बमबारी और घातक कार्रवाई किए जाने का शक जाहिर किया था। इससे कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति बाइडेन की यात्रा को एकजुटता दिखाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।
बाइडेन ने पांच घंटे कीव में बिताए
बाइडेन ने यूक्रेन की राजधानी कीव में पांच घंटे से अधिक समय बिताया। जेलेंस्की के साथ अपने बयान में बाइडेन ने एक साल पहले बने डर के माहौल को याद किया। जेलिंस्की से मिलने के बाद बाइडेन ने कहा, एक साल बाद कीव दृढ़ता से खड़ा है। अमेरिकी आपके साथ हैं, दुनिया आपके साथ है। पूतिन ने सोचा था, यूक्रेन कमजोर है और पश्चिमी देश बंटे हुए हैं पर वह गलत साबित हुए। हम रूस पर और प्रतिबंध लगाएंगे। बाइडेन ने यूक्रेन को आधा अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद की घोषणा की। पांच घंटे के दौरे के वाद बाइडेन वापस हुए। इससे पहले जब बराक ओबामा व्हाइट हाउस में थे तब बाइडेन ने उपराष्ट्रपति के रूप में आखिरी बार शहर का दौरा किया था।
पूरे कीव की निगरानी कर रहे थे अमेरिकी विमान
अटकलें थीं कि बाइडन रूसी हमले की बरसी 24 फरवरी के आसपास कीव की यात्रा करेंगे। हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति की यूक्रेन जाने की कोई योजना नहीं है। बाइडेन की पूरी यात्रा को टॉप सीक्रेट रखा गया। शनिवार शाम वॉशिंगटन में बाइडेन पत्नी के साथ डिनर पर गए और उसके बाद सार्वजनिक रूप से 20 फरवरी की सुबह कीव में ही देखे गए। जिस वक्त बाइडन यूक्रेन में थे, अमेरिका के विमान पूरे कीव शहर पर नजर रख रहे थे। इसके लिए इन विमानों ने पोलैंड के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया। बाइडन के साथ बेहद छोटा काफिला यूक्रेन पहुंचा था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत दो और लोग उनके साथ मौजूद थे।
पहले भी कई औचक यात्राएं कर चुके हैं बाइडेन
बाइडेन का इस तरह से यूक्रेन पहुंचना हर किसी के लिए चौंकाने वाला था। अक्सर बाइडेन जब भी विदेशी दौरे पर रवाना होते हैं तो वे हमेशा किले की तरह नजर आने वाले एयर फोर्स वन में सफर करते हैं। लेकिन इस बार वे 10 घंटे ट्रेन में सफर करके कीव पहुंचे। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ट्रांस अटलांटिक से पहले पोलैंड पहुंचे और फिर ट्रेन से बॉर्डर क्रॉस कर यूक्रेन पहुंचे। बताया जा रहा है कि बाइडेन के इस दौरे की 15 दिन पहले ही तैयारी हो गई थी। सीआईए के अधिकारी कई बार कीव का दौरा कर चुके थे। पत्रकारों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी और उनका फोन भी ले लिया गया था। इस दौरान बाइडेन ने भी अपना फोन यूज नहीं किया।
