Punjab सरकर महिला आयोग की अध्यक्ष Manisha Gulati को हटाने का आदेश वापस लेगी
Punjab सरकर महिला आयोग की अध्यक्ष Manisha Gulati को हटाने का आदेश वापस लेगी

पंजाब सरकार ने बुधवार को पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय को सूचित किया कि वह मनीषा गुलाटी को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के पद से हटाने का आदेश वापस लेगी। गुलाटी के वकील ने यह जानकारी दी। इसके पहले गुलाटी ने मंगलवार को राज्य सरकार के 31 जनवरी के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी। राज्य सरकार ने सितंबर 2021 के उस पत्र को वापस लेकर उन्हें हटाने का कदम उठाया था जिसमें उन्हें मार्च, 2024 तक का सेवा विस्तार दिया गया था।
गुलाटी के वकील चेतन मित्तल ने कहा, ‘‘आज जब मामले को अदालत में लाया गया, तो पंजाब सरकार ने बयान जारी करके कहा कि वह खुद से आज अपना आदेश वापस ले रही है।’’ उन्होंने कहा कि इसी के साथ मनीषा गुलाटी अपने पद पर बहाल हो गई हैं। गुलाटी को मार्च 2018 में अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में महिला आयोग का प्रमुख बनाया गया था।
सिंह फिलहाल भाजपा में हैं। इसके पहले पंजाब सरकार ने गुलाटी को हटाने वाले अपने पत्र में कहा था कि महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष और इसके सदस्यों के कार्यकाल में तीन साल की अवधि से आगे सेवा विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है। राज्य सरकार के आदेश को गुलाटी ने चुनौती देते हुए दलील दी कि किसी सरकार के पास नियुक्ति की शक्ति में सेवा विस्तार करने की शक्ति भी शामिल है। गुलाटी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘सत्यमेव जयते।