मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत चरथावल पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत चरथावल पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड वांछित / वारण्टी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 20-01-2023 को पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण मे प्र0नि0 चरथावल राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 वरूण कुमार तेवतिया द्वारा मय हमराही फोर्स के चैंकिंग के दौराना थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर अपराधी 174ए महताब पुत्र महरबान निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जिला मु0 नगर को मय अवैध अस्लाह व कार0 व एक फर्जी नम्बर प्लेट की मौटर साईकिल के साथ कुटेसरा दहचन्द मार्ग नहरपुल से समय 20.15 बजे गिरफ्तार कर किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 17/23 धारा 414/420/465/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- उ0नि0 श्री वरूण कुमार तेवतिया
2- उ0नि0 श्री नितिन कुमार
3- का0 1245 सचिन कुमार
4- कां0 2154 जुहैब आलम
नाम पता का नाम पताः-
1- महताब पुत्र महराबान निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मु0नगर
बरामदगी का विवरण
1-एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कार0 12 बोर
2-एक अदद मौ0सा0 स्पलेण्डर प्लस मय फर्जी न0 प्लेट
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-मु0अ0स0 -555/09 धारा 379/411 भादवि
2-मु0अ0स0 92/17 धारा 110 जी सीआरपीसी
3-मु0अ0स0 586/09 धारा 379/411 भादवि
4-मु0अ0स0 762/09 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट
5-मु0अ0स0 50/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
6-मु0अ0स0 17/23 धारा 414/420/465/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!