राष्ट्रीय

Aero India-2023 | ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारा प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है, राजनाथ सिंह का बयान

Aero India-2023 | ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारा प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है, राजनाथ सिंह का बयान

दिल्ली। एयरो इंडिया कॉन्क्लेव से पहले राजनाथ सिंह ने कहा भारत की आत्मनिर्भरता की पहल अपने सहयोगी देशों के साथ साझेदारी के नए प्रतिमान की शुरुआत। ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारे प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस बात को रेखांकित करना चाहता हूं कि ‘मेक इन इंडिया’ में ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ शामिल है।

रक्षा मंत्री ने कहा भारत में G20 शिखर सम्मेलन एक प्रमुख भू-राजनीतिक संकट, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चिंताओं, सतत विकास लक्ष्यों पर तुलनात्मक रूप से धीमी प्रगति, बढ़ते सार्वजनिक ऋण बोझ और तत्काल जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के व्यापक संदर्भ में हो रहा है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अब हम बेंगलुरु में 13 से 17 फरवरी तक एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण का आयोजन कर रहे हैं। उम्मीद है कि एयरो इंडिया-2023 हमारे मित्र देशों के प्रदर्शकों और प्रतिनिधियों की बड़ी उपस्थिति के साथ पिछले संस्करण में निर्धारित बेंचमार्क को पार कर जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!