मुजफ्फरनगर

जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा पुलिस व SOG की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान रंगदारी मांगने वाला वांछित बदमाश घायल/गिरफ्तार । कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद

जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा पुलिस व SOG की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान रंगदारी मांगने वाला वांछित बदमाश घायल/गिरफ्तार । कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद

अवगत कराना है कि जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.11.2022 को थाना भोपा पुलिस व SOG की संयुक्त टीम की बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा 01 वांच्छित अभियुक्त को सच्चा डेरा आश्रम सुक्रताल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल अपाचे, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा आावश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 19.11.2022 को वादी श्री मनोहरलाल शर्मा कोषाध्यक्ष दण्डी आश्रम निवासी दण्डी आश्रम समीति शुक्रताल, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा को तहरीर देकर अवगत कराया कि विवेक चौधरी पुत्र वेदपाल सिंह निवासी कस्तला थाना इन्चोली जनपद मेरठ द्वारा दण्डी आश्रम शुक्रताल मे. 01 स्पीड पोस्ट भेजकर वादी व वादी के पुत्र से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दण्डी आश्रम शुक्रताल के कोषाध्यक्ष द्वारा मेरी बेइज्जती करायी गयी थी जिसका बदला लेने के लिए मैने दिनांक 14.11.2022 को दण्डी आश्रम समीति शुक्रताल, मुजफ्फरनगर मे 01 पत्र स्पीड पोस्ट से भेजकर रंगदारी की डिमान्ड की थी और आज इसी फिराक में शुक्रताल आया था। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
1. विवेक चौधरी उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल सिह निवासी कस्तला थाना इन्चौली जनपद मेरठ।

*बरामदगीः-*
➡️ 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
➡️ 01 मोटरसाईकिल अपाचे यूपी 15 बीएक्स 2868।

*अभियुक्त विवेक चौधरी उर्फ विक्की उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 137/21 धारा 307 भादवि थाना थाना थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 138/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 344/21 धारा 394,411 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0 353/21 धारा 136/137 विधुत अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0 365/21 धारा 380,411,357 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0सं0 85/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0 344/222 धारा 386 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. नि0 श्री राजकुमार शर्मा एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
2. व0उ0नि0 श्री सत्यनारायण थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
5. उ0नि0 श्री मुबारिक हसन एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 211 जोगेन्द्र एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
7. है0का0 859 प्रभात, एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
8. है0का0 ब्रह्मपाल सिह, एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
9. है0का0 298 विनोद कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
10. का0 1536 नितिन शर्मा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
11. का0 196 विमल कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
12. का0 1229 गुरूनाम सिह, एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!