अंतर्राष्ट्रीय

इमरान खान ने तोशखाना विवाद पर टीवी चैनल पर मुकदमा करने की धमकी दी

इमरान खान ने तोशखाना विवाद पर टीवी चैनल पर मुकदमा करने की धमकी दी

इस्लामाबाद। इमरान खान ने उनके प्रधानमंत्री रहते हुए सरकारी तोहफों की बिक्री को लेकर एक साक्षात्कार के संबंध में एक टेलीविजन चैनल तथा एक कारोबारी पर मुकदमा दर्ज कराने की बुधवार को धमकी दी। खान ने 2018 में सऊदी अरब की यात्रा पर सऊदी अरब के शाही परिवार द्वारा मिली एक महंगी ग्राफ कलाई घड़ी समेत कई तोहफे तोशखाने से खरीदे थे जहां विदेशी सरकारों से मिले तोहफों को रखा जाता है और उन्हें मुनाफे के लिए दुबई में बेच दिया था।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने अपनी सालाना आय के ब्यौरे में तोहफों की बिक्री से हुई आय का खुलासा न करने के लिए खान को नेशनल असेंबली के लिए अयोग्य करार दे दिया था। यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया जब दुबई के कारोबारी उमर फारूक जहूर ने जियो टीवी के प्रस्तोता शहजेब खानजादा को दिए एक साक्षात्कार में दुर्लभ घड़ी की बिक्री के बारे में और जानकारियां उपलब्ध करायी। खान ने इस साक्षात्कार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन पर पाकिस्तान तथा संयुक्त अरब अमीरात में मुकदमा दर्ज कराने की घोषणा की।

क्रिकेटर से नेता बने खान ने ट्वीट किया, ‘‘बस बहुत हुआ। कल हैंडलर्स द्वारा समर्थित जियो और खानजादा ने एक फर्जी और अंतरराष्ट्रीय वांछित अपराधी द्वारा गढ़ी निराधार कहानी के जरिए मुझे बदनाम किया। मैंने अपने वकीलों से बात की है और मेरी जियो, खानजादा और बेईमान लोगों पर न केवल पाकिस्तान बल्कि ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात में मुकदमा करने की योजना है।’’ जहून ने साक्षात्कार में दावा किया था कि उसने वह महंगी घड़ी 2019 में महज दो लाख डॉलर में खरीदी थी।

वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी संयुक्त अरब अमीरात में फारूक जहूर और लंदन में जैंग ग्रुप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करेगी। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्हेांने कहा कि तोहफे कानूनी रूप से खरीदे और बाजार में बेचे गए तथा उससे मिली आय पर कर भी चुकाया गया। वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने ट्वीट कर खान से तोहफों की बिक्री से मिली ‘‘प्राप्तियां’’ दिखाने के लिए कहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!