राजनीति

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव, पहले दिन एक नामांकन

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव, पहले दिन एक नामांकन

राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा निवार्चन क्षेत्र में पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन के पहले दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार ने पर्चा भरा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण का नामांकन प्राप्त हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान पांच दिसम्बर (सोमवार) को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जायेगा।

इस संबंध में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है और नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। आवश्यक होने पर पांच दिसंबर को मतदान किया जाएगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। उपचुनाव में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89,579 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। उपचुनाव के लिये कुल 295 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का नौ अक्टूबर को निधन हो जाने के कारण उपचुनाव कराने की जरूरत हुयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 55 लाख 74 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 2 लाख 91 हजार 600 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ,14 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। गुप्ता ने बताया कि चुरू जिले के सरदारशहर में होने वाले उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में आंध्र प्रदेश से भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ लक्षमिशा. पुलिस पर्यवेक्षक के रुप में तमिलनाडु के भारतीय पुलिस सेवा के बंदी गंगाधर को पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया है। वही व्यय पर्यवेक्षक के रूप में आईआरएस अधिकारी अश्विनी कुमार सिंघल को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि ये पर्यवेक्षक नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर से एक दिन पहले सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!