अंतर्राष्ट्रीय

मलेशिया: आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

मलेशिया: आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

मलेशिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को औपचारिक रूप से प्रचार अभियान शुरू हो गया। इस महीने की 19 तारीख को होने वाले चुनाव में पता चलेगा कि बरिसन नेशनल (बीएन) या नेसनल फ्रंट गठबंधन की वापसी होगी या फिर राजनीतिक सुधारकों को एक बार फिर जीत मिलेगी, जिसके नेता अनवर इब्राहिम लंबे समय से प्रधानमंत्री बनने की आस लगाए हुए हैं।

यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) के नेतृत्व वाला बरिसन नेसनल गठबंधन 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से देश की सत्ता पर काबिज रहा, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते 2018 के चुनाव में उसे अनवर के गठबंधन पकतन हर्पन (पीएच) से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस चुनाव के बाद एक समय शक्तिशाली रहे यूएमएनओ के नेताओं को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाना पड़ा, जिसके बाद मलेशिया में बदलाव की उम्मीद जगी, लेकिन दलबदल के कारण 2020 की शुरुआत में पीएच सरकार गिर गई और एक बार फिर यूएनएमओ सत्ता में आ गया।

इसे भी पढ़ें: ईरान: राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने मनाया 1979 की घटना की वर्षगांठ
अनवर और 97 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद समेत विभिन्न उम्मीदवारों ने शनिवार को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसके साथ ही 14 दिन तक चलने वाले प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई। संसद की 222 सीट के लिए होने वाले चुनाव में दो करोड़ दस लाख लोग मतदान के योग्य हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!