उद्योग जगत

कैग ने राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम किए घोषित,अंग्रेजी श्रेणी में हर्ष, हिंदी श्रेणी में सारंग मुकेशभाई पटेल ने हासिल किए प्रथम स्थान

कैग ने राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम किए घोषित,अंग्रेजी श्रेणी में हर्ष, हिंदी श्रेणी में सारंग मुकेशभाई पटेल ने हासिल किए प्रथम स्थान

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) के कार्यालय ने ऑडिट दिवस के अवसर आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस प्रतियोगिता में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित 25 वर्ष से कम आयु वाले छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की घोषणा 16 अगस्त, 2022 को की गई थी और आवेदन करने की समयसीमा 15 सितंबर थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 30,000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 20,000 और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों के लिए 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया था।

कैग ने कहा राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता, 2022 का परिणाम घोषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है। अंग्रेजी श्रेणी में चार विजेता हैं। छत्तीसगढ़ की हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र हर्ष ने प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरा पुरस्कार ओडिशा के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के अंकेश और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-गुवाहाटी) के छात्र केथवत कुमार नाइक द्वारा साझा किया गया है। तीसरा पुरस्कार अहमदाबाद के आदित्य सिल्वर ओक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र ब्रह्मभट्ट योगीराज हितेशकुमार ने जीता है।

इसे भी पढ़ें: चीतों का क्वारंटाइन हुआ खत्म, अब बड़े बाड़ें में किये जाएंगे शिफ्ट जहां खुले में करेंगे अपना शिकार
वहीं, हिंदी निबंध श्रेणी में पहला स्थान गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सारंग मुकेशभाई पटेल ने हासिल किया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 16 नवंबर, 2022 को ऑडिट दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में कैग के कार्यालय में आयोजितसमारोह में इन छात्रों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!