उद्योग जगत

जी एंटरटेनमेंट और सोनी को मिली विलय की मंजूरी

जी एंटरटेनमेंट और सोनी को मिली विलय की मंजूरी

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के शेयरधारकों ने कंपनी के कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था। जी एंटरटेनेनमेंट एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल मतदान का 99.99 प्रतिशत वोट प्रस्ताव के पक्ष में मिला।

प्रस्ताव के तहत जी एंटरटेनमेंट और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. (बीईपीएल) का कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ विलय होना है। इससे पहले, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सोनी और जी के विलय को सशर्त मंजूरी दे दी थी। इस विलय के बाद अस्तित्व में आने वाला समूह सबसे बड़ा मीडिया समूह होगा।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया विमानों के बेड़े को तिगुना करने की तैयारी में जुटी
जी एंटरटेनमेंट ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के आदेश के अनुसार शुक्रवार को शेयरधारकों की बैठक बुलायी थी। न्यायाधिकरण ने कंपनी कानून के तहत विलय प्रस्ताव पर शेयरधारकों से मंजूरी लेने को कहा था। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘यह विलय की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!