ब्रेकिंग न्यूज़

भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नीरज कराटे क्लासेस की ओर से सभी छात्र -छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई जिससे मुजफ्फरनगर से जनरल सेक्रेटरी कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि आज के दोर में सभी लड़कियों को कराटे अवश्य सिखना चाहिए ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद कर सकें भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सीमा गोयल ने बताया कि आज के समय में देश में लड़कियां और महिलाओं के साथ रोजाना छेड़छाड़ जैसी घटनाए हो रही है ऐसे में देश कि लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए जूड़ो कराटे सिखने चाहिए, कराटे कोच नीरज सैनी ने बताया कि उनकी कराटे क्लासेस से लगभग 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें से विषा रानी , अपेक्षा सैनी , नयनशिका सूद , तनिषा , प्रियांशी यादव, एंजल वर्मा ,एलिसी वर्मा , श्रेया बंसल , अंशिका सेठ , दिव्यांशी यादव , तनु , साक्षी गर्ग, निहारिका यादव , कनिष्का दयाल , शगुन शर्मा , भूमि ठाकुर , वंशिका सूद, कनिका , कार्तिक कुमार , हिमांशी नामदेव, खुशी पाल आदि बच्चों उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!