उत्तर प्रदेश

पूर्व सैनिक की दुकान से मैगजीन बरामद, दो आरोपी कोर्ट में पेश, भेजा जेल

पूर्व सैनिक की दुकान से मैगजीन बरामद, दो आरोपी कोर्ट में पेश, भेजा जेल

सहारनपुर में गांव गदरहेड़ी के मोनू हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक वरुण की निशानदेही पर उसकी दुकान से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल, चार कारतूस और मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार की शाम थाना सरसावा के गांव गदरहेड़ी में सेठपाल और उसके पुत्र मोनू को गांव में ही रहने वाले पूर्व सैनिक वरुण ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने साथी बाबू, टिंकू, मुकुल, रजनीश, सुमित पुत्र शिवचरण और सुमित पुत्र मदन के साथ मिलकर गोली मार दी थी, जिसमें मोनू की मौत हो गई थी। पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद वरुण और बाबू को गिरफ्तार किया था। पैर में गोली लगने से वरुण व बाबू घायल हुए थे।

एसएसपी ने बताया कि वरुण की निशानदेही पर गुरुवार को घटना में प्रयुक्त पिस्टल, चार कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई है। वरुण सरसावा में हेल्थ सप्लीमेंट की दुकान करता है। आरोपी ने दुकान में ही पिस्टल छिपा रखी थी। आरोपी वरुण पूर्व सैनिक है और उसने लाइसेंस लेने के बाद जम्मू-कश्मीर से पिस्टल खरीदी थी। एसएसपी का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष का घेराव
गांव गदरहेड़ी में पहुंचे थानाध्यक्ष का गुस्साए ग्रामीणों ने घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने फरार हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

बीती मंगलवार की शाम हुए मोनू हत्याकांड में पुलिस ने अगले दिन ही मुठभेड़ में बिल्लू व उसके साथी बाबू उर्फ तीर्थ पाल को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गए थे। वहीं गुरुवार को गांव पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का ग्रामीण ने घेराव कर सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि पुलिस ने शिथिलता दिखाई तो वे सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!