बुलेट ट्रेन के ड्राइवरों को जापानी सिम्युलेटर के जरिए दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग
बुलेट ट्रेन के ड्राइवरों को जापानी सिम्युलेटर के जरिए दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

नयी दिल्ली। भारत की बुलेट ट्रेन के चालकों को जापान निर्मित अत्याधुनिक ‘सिम्युलेटर’ यंत्रों के जरिए उच्च गति की ट्रेन चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारियों ने बताया कि ये प्रशिक्षण सिम्युलेटर चालकों, परिचालकों, प्रशिक्षकों और ट्रेन रखरखाव कर्मचारियों को उच्च गति ट्रेन चलाने संबंधी सिद्धांत को समझने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सिम्युलेटर के जरिए चालक एवं परिचालक के साथ-साथ अन्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
एनएचएसआरसीएल ने कहा, ‘‘गुजरात के वडोदरा में ‘एचएसआर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर’ (एमएएचएसआर) में प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एचएसआर ट्रेन के प्रशिक्षण सिम्युलेटर की डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति और उन्हें शामिल करने के लिए एनएचएसआरसीएल ने स्वीकृति पत्र जारी किया है। वडोदरा में प्रशिक्षण के लिए एक नमूना पटरी पहले ही बनाई जा चुकी है।’’ इस संबंध में 201.21 करोड़ रुपये की लागत का पैकेज मेसर्स मित्सुबिशी प्रिसिजन कंपनी लिमिटेड, जापान को दिया गया है। सरकारी मंजूरी और भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन परियोजना अटक गई थी, लेकिन राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार गठन होने के बाद उसे गति मिल गई है।