सोने के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट
सोने के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

सोने के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट
नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 97 रुपये की तेजी के साथ 50,613 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 303 रुपये की गिरावट के साथ 56,540 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 448 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,200 के पार
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,843 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,742 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों और अमेरिकी बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट पर विराम लगा।