BSA ने चरथावल में सड़क किनारें झुग्गी-झोपड़ी में बसे बागडियां समुदाय के परिवारों के बच्चों का सर्वेक्षण किया
BSA ने चरथावल में सड़क किनारें झुग्गी-झोपड़ी में बसे बागडियां समुदाय के परिवारों के बच्चों का सर्वेक्षण किया

मुज़फ्फरनगर – आयुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम द्वारा कस्बा चरथावल में रोहाना रोड़ पर सड़क के किनारें झुग्गी-झोपड़ी में बसे बागडियां समुदाय के परिवारों के बच्चों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में निम्नलिखित 07 बच्चें ऐसे मिले, जो किसी भी विद्यालय में नामांकित नही थे-1. देवयानी पुत्री जोगिन्दर 2. विशाल पुत्र मदन 3. शाक्षी पुत्री काला 4. मेघा पुत्री मगन 5. राधिका पुत्री रवि 6. काला पुत्र चरण सिंह 7. जतिन पुत्र अजय चिन्हित किये गये तथा पास के प्राथमिक विद्यालय चरथावल नं0-1 के अध्यापकों के द्वारा उनका नामांकन कराया गया। बच्चों के अभिभावकों ने समस्या रखी, कि उनका तथा उनके बच्चों का आधार कार्ड नही बना है तब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को आधार रजिस्ट्रेशन कराने हेतु स्वयं उनके साथ जाकर चरथावल स्थित आधार नामांकन सेन्टर पर आधार मशीन संचालक को उनका आधार कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया तथा आधार मशीन संचालक को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर 0-14 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड पहले बनाया जाये, तत्पश्चात् अन्य व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय व बी0आर0सी0 कार्यालय तथा जनपद के समस्त विद्यालयों में प्रातः 07ः00 बजे से ’अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-21जून 2022’ के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मनाये जा रहे ’अमृत योग सप्ताह’ के अन्तर्गत ’’योग प्रशिक्षण शिविर’’ का आयोजन कराया जा रहा है, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में समस्त अध्यापकों, अभिभावकों, कार्यालय कर्मचारियों के द्वारा आयुष कवच मोबाइल ऐप डाउनलोड कर योग आदि क्रियाकलापों के फोटो अपलोड कराये जा रहे है।