उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा विधायकों ने की पटनायक से मुलाकात, ओडिशा विधानसभा में सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद

भाजपा विधायकों ने की पटनायक से मुलाकात, ओडिशा विधानसभा में सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद

भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एस एन पात्रो ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंदोलनरत भाजपा विधायकों के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करने के बाद उन्हें सदन में सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद है। इस मुलाकात के बाद सहकारिता मंत्री को धान की खरीद पर एक बयान देने के लिए कहा गया है। इससे पहले आंदोलनरत भाजपा सदस्यों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष मुद्दों को सुलझाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। धान की खरीद समेत कुछ मुद्दों को लेकर लगातार छह दिनों से सदन में गतिरोध बना हुआ है।विधानसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को लगातार छठे दिन भी बाधित हुई।विधानसभा में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए पात्रो ने कहा कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति, उपभोक्ता कल्याण एवं सहकारिता मंत्री आर पी स्वैन को राज्य में धान की खरीद पर ताजा आंकड़ों के साथ सदन में बयान देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अभी विधानसभा में देवगढ़ के भाजपा विधायक सुभाष पाणिग्रही के आत्महत्या की कोशिश के मुद्दे को नहीं उठाने का भी फैसला किया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!