क्रांति सेना कार्यालय पर क्रांति सेना युवा मोर्चा नगर कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर की गई बैठक आयोजित
क्रांति सेना कार्यालय पर क्रांति सेना युवा मोर्चा नगर कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर की गई बैठक आयोजित

मुजफ्फरनगर की प्रकाश मार्किट स्थित क्रांतिसेना कार्यालय पर क्रांतिसेना युवा मोर्चा नगर कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर आयोजित बैठक में नवनियुक्त युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने अभय वर्मा और शैंकी शर्मा को (युवा मोर्चे के नगर महासचिव) सोनू कश्यप, सौरभ राय, अमित कश्यप को (युवा मोर्चे के नगर उपाध्यक्ष),गोपी वर्मा व अंकित मचल को (युवा मोर्चे का नगर सचिव) सतीश तिवारी, रितिक दुबे, व आशु कौशिक को क्रांतिसेना में (युवा मोर्चे क्षेत्र अध्य्क्ष) की जिम्मेदारियां दी गई है, नवनियुक्त पदाधिकारी से 10 दिनों के भीतर अपने अपने क्षेत्रों में वार्ड इकाइयों के गठन के निर्देश देते हुए युवा नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा जी के निर्दिशनुसार एक माह में 21 सदस्यीय युवा नगर कार्यकारिणी सहित नगर के समस्त वार्डो में संगठन की इकाइय गठित करने के साथ साथ होली के बाद नगर में सार्वजनिक रूप से सदस्यता अभियान का शुभरम्भ किया जाएगा ।