राष्ट्रीय
Crime Branch की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया
Crime Branch की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया

हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने ने एक बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और इस बाबत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, तीन कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी तथा चार लाख रुपये बरामद किए गए है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमन ने बताया कि दिनांक 21/22 अप्रैल की रात को बल्लभगढ़ सेक्टर 62 क्षेत्र में हथियारबन्द आरोपी सतीश नाम के व्यक्ति को अगवा कर मथुरा ले गए और उसे छोड़ने की एवज़ में 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी जब सतीश के परिजनों से पैसे लेने के लिए आए तो अपराध शाखा की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।