*छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रों के लिए इंडस्ट्री इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन*
*छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रों के लिए इंडस्ट्री इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन*

स्थानीय छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से छात्रों के लिए इंडस्ट्री इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग प्रो( डॉ) विनोद कुमार त्यागी, डॉ निधि त्यागी, डॉ अभिषेक डबास, इंजी० अजय वर्मा एवं डॉ मनोज कुमार मुख्य वक्ताओं के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्लेसमेंट प्रभारी प्रो ओमवीर सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन कर किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटू राम पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ)नरेश मलिक द्वारा की गई।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री से संबंधित नए-नए नवाचार एवं उद्यमिता के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, जिससे ये छात्र आगे चलकर नौकरी लेने वाले नहीं अपितु नौकरी देने वाले बने। इस अवसर पर डॉक्टर निधि त्यागी ने छात्रों को बताया कि अगर हम नवाचार और उद्यमिता के बारे में सोचेंगे तो आगे चलकर निश्चित रूप से जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने छात्रों को नए तरीके से सोचने पर बल दिया जिससे छात्र अपने आसपास की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन समस्याओं को दूर करने के बारे में सोचें। उन्होंने एग्रीकल्चर को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की बात कही, इस अवसर पर प्रोफेसर विनोद कुमार त्यागी ने कहा कि छात्रों को अपने-अपनी चीजों को आज के समय में टेक्नोलॉजी से कनेक्ट करने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि आज का समय टेक्नोलॉजी का है। इस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक डबास में छात्रों को एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा डॉक्टर मनोज कुमार द्वारा छात्रों को एग्रीकल्चर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर नरेश मलिक ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया और इस तरह की कार्यशालाएं भविष्य में करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों को विभिन्न प्रकार का एक्सपोजर देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया,कार्यशाला मेंडा टेशू कुमार ,श्री कुलदीप यादव ,अब्दुल कादिर, सहेंद्रपाल,नरेंद्र आदि सहयोग रहा।