चार दोस्तों के साथ शादी करने आया युवक, दो लाख में खरीदी दुल्हन, मांग भरने के बाद ऑटो में हुआ कांड
चार दोस्तों के साथ शादी करने आया युवक, दो लाख में खरीदी दुल्हन, मांग भरने के बाद ऑटो में हुआ कांड

पहले के समय में शादियां जान पहचान वालों के जरिये की जाती थी. इसकी ख़ास वजह होती थी. सामने वाला अगर किसी परिचित के जानपहचान का होता था, तो धोखे की आशंका खत्म हो जाती थी. ये मान लिया जाता था कि उसके बारे में जो बताया जा रहा है, वो सही जानकारी है. लेकिन समय के साथ लोग बाहर रहने लगे. रिलेटिव्स से उतना मिलते नहीं है. इस वजह से अब शादी ब्याह ऑनलाइन या किसी एजेंसी के जरिये भी फिक्स होने लगे हैं.
राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले जैन दिनेश नाम के एक शख्स ने अपने लिए दुल्हन खरीदने का फैसला किया. उसने अपनी होने वाली दुल्हन की तस्वीर वाराणसी आकर देखी. दरअसल, दिनेश की बातचीत एक शख्स से चल रही थी, जिसने उसे अच्छी जीवनसाथी से मिलवाने का वादा किया था. वाराणसी के एक होटल में दिनेश अपने चार दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था, जहां शख्स ने उसे युवती की तस्वीर दिखाई. फोटो देखते ही दिनेश शख्स के जाल में फंस गया.
खर्च किये दो लाख रुपए
लड़की पसंद आ जाने के बाद शख्स ने शादी की तैयारी की बात दिनेश को कही. शख्स ने बताया कि लड़की गरीब परिवार से है. इस वजह से तैयारियों के लिए दिनेश से एक लाख 95 हजार रुपए लिए गए. यहां तक कि युवती के कपड़े खरीदने दिनेश ने दिए. कोर्ट में युवती की मां और दो अन्य लोग आए. यहां कचहरी में उनकी शादी हुई.
विदाई के बाद कांड
शादी के बाद दिनेश अपनी नई-नवेली बीवी को ऑटो से लेकर जाने लगा. लेकिन अचानक राजघाट के पास मालवीय पुल से पहले उनकी ऑटो के सामने दूसरी ऑटो आई. इससे पहले कि दिनेश कुछ समझ पाता, लड़की दूसरे ऑटो में कूद गई और ऑटो वहां से तेजी से भाग निकला. दिनेश ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है. बताया जा रहा है कि कोई रिटेन शिकायत दर्ज नहीं हुई है. बस मौखिक शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.