ब्रेकिंग न्यूज़

Vrindavan: द्वारकाधीश मंदिर में मोबाइल प्रयोग नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, देखिए क्या है नई व्यवस्था

Vrindavan: द्वारकाधीश मंदिर में मोबाइल प्रयोग नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, देखिए क्या है नई व्यवस्था

तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालु मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शनिवार की सुबह से ही मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल प्रशासन द्वारा तैनात कर्मचारियों ने पैक कर दिए। मोबाइल को विशेष पाउच में लॉक करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।

द्वारिकाधीश मंदिर में शनिवार सुबह से भक्तों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि यह व्यवस्था दो दिन के लिए ट्रायल के रूप में की गई है। सफल रहने पर इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा। बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल प्रतिबंध करने के ट्रायल की भांति ही द्वारिकाधीश मंदिर में भी दो दिन के लिए मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया।

शनिवार सुबह पांच बजे मंगला दर्शन के वक्त जब मंदिर के बाहर तैनात पीएसए कंपनी के कर्मियों ने श्रद्धालुओं को मोबाइल ले जाने से रोका तो वे आश्चर्य में पड़ गए। कई भक्तों की कर्मियों से नोंकझोंक भी हुई। हालांकि उन्हें समझाया गया तो वह मान गए और अपना मोबाइल पाउच में पैक करने के लिए कर्मियों को दे दिया। यह व्यवस्था पूरे दिन चलती रही।

मंदिर अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित करने के पीछे दो कारण हैं। पहला सुरक्षा और दूसरा भक्तों द्वारा मंदिर को सेल्फी प्वाइंट बनाने से रोकना है। यह निर्णय एसएसपी के निर्देश पर लिया गया है। फिलहाल यह व्यवस्था दो दिन रहेगी। इसके सफल होने पर आगे बढ़ाया जाएगा। यह काम पीएसए कंपनी द्वारा किया जाएगा।
बांकेबिहारी मंदिर में भी हुआ था ट्रायल
वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में भी मोबाइल को प्रतिबंधित करते हुए बाहर ही पाउच में पैक करने का ट्रायल किया गया था। हालांकि बाद में किन्हीं कारणों के चलते यह नियम लागू नहीं किया जा सका।
व्यवस्था लागू हुई तो इस प्रकार होगा संचालन
पीएसए डिजिटल इंडिया लि. कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड सुभाष महापात्रा ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से नॉन वोविंग क्लॉथ बैग तैयार किया है, जिसके ऊपर क्यूआर कोड लगा है। इस बैग को एक व्यक्ति को पांच रुपए में दिया जाएगा।

श्रद्धालु के मोबाइल को इस बैग में रख जाएगा और बैग आरएफआईडी स्कैनर के जरिये लॉक कर श्रद्धालु को थमा दिया जाएगा। यह व्यवस्था प्रवेश द्वार पर रहेगी। मोबाइल के पाउच में बंद होने पर उसका इस्तेमाल मंदिर परिसर के भीतर फोटो, वीडियो, रील्स बनाने में नहीं किया जा सकेगा।

श्रद्धालु जैसे ही दर्शन कर निकास द्वार पर पहुंचेगा। वहां कंपनी की दूसरी टीम स्कैनर के साथ मिलेगी। यहां श्रद्धालु उन्हें मोबाइल पाउच देंगे। टीम क्यूआर कोड को स्कैन कर बैग को खोलेगी और श्रद्धालु को उसका मोबाइल वापस कर बैग अपने पास रख लेगी। एक बैग को पांच से आठ बार इस्तेमाल किया जा सकेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!