राष्ट्रीय

*नगर को स्वच्छ रखने हेतु नगर पालिका ने बढ़ाया बड़ा कदम, पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने नगर में स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की दी सौगात*

*नगर को स्वच्छ रखने हेतु नगर पालिका ने बढ़ाया बड़ा कदम, पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने नगर में स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की दी सौगात*

मुजफ्फरनगर। शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत आज उन्होंने कमला नेहरू वाटिका से भारी संख्या में छोटे-बड़े सफाई वाहनों को रवाना किया इन सफाई वाहनों से शहर में डोर टू डोर साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही अन्य तरीकों से साफ सफाई की जाएगी। आज जिन वाहनों को रवाना किया गया है, उनमें 67 छोटा हाथी, 6 ट्रैक्टर, दो जेसीबी मशीन, दो स्वचालित शौचालय, 77 रेहडा, तीन डंपर आदि शामिल है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से शहर में साफ सफाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और नगर वासियों को साफ स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार, मुख्य खाद्य निरीक्षक योगेश, वाटिका प्रभारी दुष्यंत एवं स्टोर लिपिक अशोक ढींगरा समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!