राष्ट्रीय

तालाब पर अवैध अतिक्रमण को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

तालाब पर अवैध अतिक्रमण को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर में आज डीएम कार्यालय पर पहुंचे गांव जड़ौदा थाना मन्सूरपुर तहसील सदर जिला मुजफ्फरनगर के निवासीयो ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को बताया की प्रार्थीगण के गांव में एक तालाब गांव के अन्दर ही स्थित है जिसका राजस्व रिकार्ड में खसरा नं0 1546 रकबा 0.7370 है० है। उक्त तालाब में समस्त गांव का पानी आता है। लेकिन समय के साथ-साथ गांव के ही नासिर व इरशाद पुत्रगण निजामूदीन, यामीन पुत्र शाहबुदीन, महबूब पुत्र अख्तर, मुस्तकीम पुत्र हफीजुदीन, मुरसलीन पुत्र इकबाल, गय्यूर पुत्र इमामूदीन असलम पुत्र मौ० अकबर आदि गांव के कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा भी अवैध रूप से तालाब की जमीन पर पो मकान बना रखे है और मकान के आगे जो रास्ता है वह भी तालाब की जमीन पर ही बना हुआ है। जिससे तालाब का रकबा कम हो गया है। अब ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी सदर द्वारा उक्त तालाब की अतिक्रमित साईड में ही रास्ते से आगे दीवार बनवाई जा रही है अगर यह दीवार बनकर पूर्ण हो जाती है तो तालब का अतिक्रमित क्षेत्र हमेशा के लिये अतिक्रमित ही रहेगा और उक्त तालाब का रकबा हमेशा के लिये कम हो जायेगा जिससे आने वाले समय में गांव के पानी की निकासी के लिये एक गम्भीर समस्या बन जायेगी। इसलिए प्रार्थीगण श्रीमान जी को यह प्रार्थना पत्र दे रहे है।

अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि गांव जडौदा में स्थित खसरा नं0 1546 में स्थित तालाब की किसी उच्च अधिकारियो द्वारा पैमाइश कराकर निर्माणाधीन दीवार व तालाब पर अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटवाया जावे। जिससे भविष्य में गांव में पानी निकासी की होने वाली समस्या से
बचा जा सके
ज्ञापन देने वालों में कई ग्रामवासी मौजूद रहे।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!