ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

बागपत और शामली में जल्द बनेगी पुलिस लाइन- डीजीपी

बागपत और शामली में जल्द बनेगी पुलिस लाइन- डीजीपी

यूपी डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि साइबर अपराध रोकने के लिए दरोगाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बागपत और शामली को जल्द ही पुलिस लाइन मिलेंगी। इस दोनों शहर को जिला बना दिया गया था, लेकिन अभी तक पुलिस कर्मियों के लिए लाइन की व्यवस्था नहीं हुई थी। जल्दी दोनों जिलों में पुलिस लाइन बनाई जाएगी। शामली के लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है।
आज सुबह मेरठ पहुंचे डीजीपी ने जोन के जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि किसानों के मामले में मेरठ जोन संवेदनशील है। उन्होंने 15 अगस्त पर किसी भी लापरवाही को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश देते हुए कहा कि इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठित आपराधिक गिरोहों को लेकर सभी अधिकारियों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने वेस्ट यूपी के लिए बदन सिंह बद्दो गिरोह को बड़ा टारगेट बताया। डीजीपी मुकुल गोयल ने बताया कि बागपत व शामली को जिला बना दिए गए, लेकिन वहां अभी तक पुलिस कर्मियों के लिए लाइन की व्यवस्था नहीं बनाई गई थी। जल्दी दोनों जिलों में पुलिस लाइन का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराया जाएगा। शामली के लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। बागपत पुलिस लाइन आधी अधूरी बनी हुई है, जिसमें पुलिस वालों के लिए रहने की व्यवस्था नहीं है, ऐसा ही हाल शामली जिले का है। बताया गया है कि दोनों जनपदों में पुलिस लाइन को विस्तृत किया जाएगा।

डीजीपीने अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश देते हुए कहा कि समय के साथ क्राइम का तरीका बदल गया है। पहले फिरौती के लिए अपहरण होता था, अब सीधे खाते खाली हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है बढ़ रहा है और हमारे दरोगा इसकी विवेचना उतनी सही नहीं कर पाते है। इसके चलते दरोगाओं को साइबर अपराध की ट्रेनिंग दी जाएगी। डीजीपी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सभी जनपदों में कड़ी सुरक्षा की जा रही है। एडीजी और आईजी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे । डीजीपी ने बताया कि वेस्ट यूपी अपराध के नजरिए से बहुत ही संवेदनशील है। यहां का अपराध दिल्ली और पूरे प्रदेश को प्रभावित करता है।

डीजीपी सुबह 10 बजे मेरठ पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने जोन के सभी जनपदों के कप्तान और नोएडा के कमिश्नर के साथ मीटिंग की। सभी कप्तानों और कमिश्नर से पुलिस की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे हैं, ताकि उन पर काम हो सके । बैठक में एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के साथ हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, बागपत व गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी मौजूद रहे। समीक्षा के बाद 15 अगस्त पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। सभी जनप्रतिनिधियों से डीजीपी ने अलग-अलग वार्ता की गयी। इस दौरान अफसरों की कार्यशैली के बारे में बातचीत हुई और अपराध को लेकर जानकारी ली गयी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!