राष्ट्रीय

Karnataka Election: सुपर संडे में PM Narendra Modi करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं, 10 किमी का रोड शो भी हुआ शुरु

Karnataka Election: सुपर संडे में PM Narendra Modi करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं, 10 किमी का रोड शो भी हुआ शुरु

Karnataka Election: सुपर संडे में PM Narendra Modi करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं, 10 किमी का रोड शो भी हुआ शुरु
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत लगा दी है। इसी सिलसिले में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रोड़ शो कर रहे है। इस रोड़ शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग आए है।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक निकाले जा रहे इस रोड शो के डेढ़ घंटे में समाप्त होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सूत्रों ने बताया कि यह रोड शो पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी सवार हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे मार्ग पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है। सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। पूरे मार्ग में भाजपा के झंडे लगाए गए हैं और पार्टी समर्थकों ने केसरिया रंग की शॉल व टोपी पहन रखी है, जिससे पूरा मार्ग केसरिया रंग से रंगा प्रतीत हो रहा है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो के मद्देनजर पूरे शहर में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए है। बेंगलुरु में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री का रोड शो ट्रिनिटी सर्किल पर समाप्त होना है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में चार जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि भाजपा ने रविवार को होने जा रही राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मोदी के दो दिवसीय रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बेंगलुरु में एक रोड शो किया था और बागलकोट जिले के बादामी और हावेरी में रैलियों को संबोधित किया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!