राष्ट्रीय
Tunisia के तट पर दो सप्ताह के भीतर 210 प्रवासियों के शव मिले
Tunisia के तट पर दो सप्ताह के भीतर 210 प्रवासियों के शव मिले

ट्यूनीशिया। ट्यूनीशिया के तट रक्षक बल ने कहा है कि उसने दो सप्ताह के भीतर अवैध प्रवासियों के लगभग 210 शव बरामद किए जो समुद्र की लहरों के साथ बहकर आए थे। इस क्षेत्र में बीते कुछ समय में ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। किसी अन्य देश में शरण पाने की इच्छा से ये लोग अवैध रूप से ट्यूनीशिया के तट को पार करने की कोशिश कर रहे थे।
ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड के हाउसमेडिन जेबाब्ली के अनुसार शवों की प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि प्रवासी उपसहारा अफ्रीका के थे। तट पर बरामद किए गए शवों की घोषणा शुक्रवार को की गयी।