राष्ट्रीय

जेल के अंदर गैंगस्टर भिड़े, सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी मारे गए

जेल के अंदर गैंगस्टर भिड़े, सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी मारे गए

चंडीगढ़। तरनतारन की गोइदवाल साहिब जेल में कैदियों के बीच हुई आपस में जबरदस्त भिड़ंत में राई निवासी मनदीप सिंह तूफान एवं बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना मारा गया। तरनतारन के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लो के अनुसार मारपीट/हमले में घायल बठिंडा निवासी केशव को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। मृत बदमाश सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी थे। लॉरेंस गैंग और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य आपस में भिड़े। पहले यह गैंग एक ही था। मारे गए गैंगस्टर मनदीप और मनमोहन दोनों ही काफी समय से लॉरेंस ग्रुप के साथ काम कर रहे थे। हथियार सप्लाई करना और कई लॉजिस्टिक चीजें मुहैया कराना इनका था काम। जेल के अंदर घटी घटना आज 3 बजे की है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!