योग कोई मजहबी प्रक्रिया नहीं, इससे तैयार होता है सुरक्षा कवच: बाबा रामदेव
योग कोई मजहबी प्रक्रिया नहीं, इससे तैयार होता है सुरक्षा कवच: बाबा रामदेव

भारत के साथ साथ पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। योग दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बाबा रामदेव ने कहा कि योग हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनेगा। योग से सुरक्षा कवच तैयार हो जाता है। एक तरफ वैक्सीनेशन की दो डोज़ और दूसरी तरफ योग आयुर्वेद की डबल डोज़। जब चारो तरफ से आप अपने आपको मजबूत बना लेंगे तो इस सुरक्षा कवच को कोई बेध नहीं पाए।
योग कोई मजहबी प्रक्रिया नहीं है। यह हमारे पूर्वजों की एक साझी विरासत है। योग, आयुर्वेद और अपनी सनातन ज्ञान परंपरा को हम गौरव से आत्मसात करें। योग पर कोई विवाद नहीं है। निष्पक्ष होकर योग के महत्व को मानें। आज पूरी दुनिया योग कर रही है: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगगुरू रामदेव https://t.co/AtfOQvC0lw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि योग कोई मजहबी प्रक्रिया नहीं है। यह हमारे पूर्वजों की एक साझी विरासत है। योग, आयुर्वेद और अपनी सनातन ज्ञान परंपरा को हम गौरव से आत्मसात करें। योग पर कोई विवाद नहीं है। निष्पक्ष होकर योग के महत्व को मानें। आज पूरी दुनिया योग कर रही है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी संकट में भी योग की महत्ता बढ़ी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग को कारगर माना जा रहा है।