शाकुंभरी देवी क्षेत्र मे आया पानी , समय रहते श्रद्धालुओं को रोका गया
शाकुंभरी देवी क्षेत्र मे आया पानी , समय रहते श्रद्धालुओं को रोका गया

शाकंभरी सिद्धपीठ पर लगा शारदीय नवरात्र मेला पहले दिन से ही संभावित बाढ़ के खतरे के बीच चल रहा था। बुधवार की रात करीब नौ बजे इस संभावना ने खतरे का रूप ले लिया और शाकंभरी नदी में बाढ़ आ गई। प्रशासन और पुलिस पहले से सतर्क थे। रक्तदंतिका मंदिर पर स्थापित की गई बाढ़ चौकी से समय रहते शाकंभरी में स्थित पुलिस चौकी पर वायरलेस से सूचना मिली और सायरन बज गया। भूरा देव तक भी यह सूचना प्रसारित हो गई।
श्रद्धालुओं को रोका
सूचना के बाद माता शाकंभरी मंदिर के आसपास मौजूद श्रद्धालुओं को वहीं रोक दिया गया और भूरा देव पर भी उन श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने से रोक दिया जो माता के दरबार की ओर निकलने वाले थे। सूचना मिलते ही एसडीएम दीपक कुमार, सीओ मुनीश चंद्र व तहसीलदार प्रकाश सिंह तथा मेला प्रभारी ने इस स्थिति को दोनों ओर से संभाला। जिसके चलते अनहोनी टल गई।
खिलौनों की दुकानों में हुआ नुकसान
देर रात तक सभी अधिकारी भूरा देव पर मौजूद थे। सीओ ने बताया कि शाकंभरी नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और श्रद्धालुओं को दोनों ओर रोका गया है। सभी सुरक्षित हैं। उधर शाकंभरी में दुकानदारों का कहना था कि बाढ़ बहुत तेज आई और मंदिर के सामने के बाजार के बीच से निकलते हुए कुछ खिलौनों की दुकानों में नुकसान हुआ।