राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है: नरोत्तम मिश्रा

cभोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,715 नए मामले आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोमवार को कोरोना के नए प्रकरण 10,000 के नीचे आ गए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले निरंतर कम होते जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रदेश में सोमवार को 9,715 नए प्रकरण आये हैं, जबकि उस दिन 8,400 से अधिक लोग इस बीमारी से उबरे हैं।

मिश्रा ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शहरों में कम हो रहे हैं। इस महामारी का ग्रामीण इलाकों में अभी असर है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से इसे काबू में लाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 150 लोग कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के लिए पंजीयन करवाने के बाद भी टीका लगवाने नहीं आये, जिससे 150 टीके बर्बाद हो गये। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये टीके कब और कहां बर्बाद हुए। मिश्रा ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं युवाओं से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि बुकिंग करने के बाद टीका लगने का समय मिलने पर उन्हें टीका लगवाने के लिए आना चाहिए। मैं उन लोगों से भी अनुरोध करता हूं, जो लोग पत्र लिख कर कह रहे हैं कि शुरूआती चरण में युवाओं को बहुत ही कम टीके लगाये जा रहे हैं, वे राज्य में युवाओं को लग रहे एक भी टीके को बर्बाद न होने दें।’’

उन्होंने कहा कि इन लोगों को इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करने के बजाय ट्वीट कर युवाओं को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस महामारी में लोगों की मदद नहीं कर रही है और केवल ट्वीट कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की महामारी कांग्रेस शासित राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब एवं राजस्थान से देश के अन्य राज्यों में फैली है।’’ मिश्रा ने यह भी दावा किया, ‘‘मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पड़ोसी महाराष्ट्र की देन है। उन्हें (कांग्रेस नेताओं) इस बारे में भी कुछ बोलना चाहिए।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!