ब्रेकिंग न्यूज़
थाना सिविल लाइन पुलिस ने सट्टेबाजो को गिरफ्तार कर, मोबाईल, सट्टा पर्ची व रुपये भी किये बरामद, भेजा जेल
थाना सिविल लाइन पुलिस ने सट्टेबाजो को गिरफ्तार कर, मोबाईल, सट्टा पर्ची व रुपये भी किये बरामद, भेजा जेल

थाना सिविल लाइन प्रभारी संतोष त्यागी के कुशल नेतृत्व में कच्चीसडक चौकी प्रभारी ललित कसाना व उनकी टीम सट्टे जुए जैसे अपराधों पर लगा रही लगाम
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी विनीत जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में व थाना सिविल लाईन प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व कच्ची सडक चौकी प्रभारी ललित कसाना ने क्षेत्र में जुआ सट्टा करने वाले अभियुक्तो पर अपनी पैनी नजर बनाकर समय समय पर उन्हें जेल भेजने का काम किया हैं।