उत्तर प्रदेशराज्य

महाराष्ट्र में गर्माया ‘पत्र लीक’ मामला, संजय राउत की चेतावनी, किसी ने राष्ट्रपति शासन की बात सोची तो…

महाराष्ट्र में गर्माया 'पत्र लीक' मामला, संजय राउत की चेतावनी, किसी ने राष्ट्रपति शासन की बात सोची तो...

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के लेटर लीक मामले में जांच की बात कही। उन्होंने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने तय किया है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर जो आरोप लगे हैं, उनमें तथ्य नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इन मामलों की जांच कराए जाने की बात कही है तो इसमें गलत क्या है? शिवसेना सांसद ने कहा कि अगर सरकार जांच की चुनौती को स्वीकार करती है तो फिर इस्तीफे का मुद्दा बार-बार क्यों उठाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आरोप सभी प्रमुखों के ऊपर लगते हैं। अगर ऐसे ही सबका इस्तीफा लेने बैठे तो सरकार चल रही मुश्किल हो जाएगी।संस्थान एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि अगर कोई भी महाराष्ट्र में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कर रहा है तो मैं उन्हें चुनौती दे सकता हूं चाहता हूँ। क्योंकि आप स्वयं उस आग में जल जाएंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!