हार्ट अटैक का सीधा संकेत है स्किन में दिखने वाले ये 5 बदलाव, थोड़ा सा महसूस होते ही पहुंच जाएं डॉक्टर के पास
हार्ट अटैक का सीधा संकेत है स्किन में दिखने वाले ये 5 बदलाव, थोड़ा सा महसूस होते ही पहुंच जाएं डॉक्टर के पास

Heart attack: हृदय से जुड़ी बीमारियों की पहचान करने के लिए उनके शुरुआती लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। इस लेख में जानें स्किन में दिखे वाले ऐसे 5 लक्षणों के बारे में जो हार्ट अटैक के बढ़े हुए खतरे का संकेत हो सकते हैं।
Heart attack early symptoms in skin: हार्ट अटैक एक बेहद गंभीर और जानलेवा स्थिति है, लेकिन कई बार इससे होने वाले लक्षण इतने साधारण होते हैं कि लोग उन्हें आम समस्या समझ कर ही इग्नोर कर देते हैं। हार्ट को हेल्दी रखे के लिए जितना जरूरी सही व हेल्दी डाइट और नियमित रूप से एक्सरसाइज करना है, उतना ही जरूरी है हार्ट से जुड़ी बीमारियों के बारे में पर्याप्त जानकारी लेना और हार्ट अटैक से पहले शरीर में दिखने वाले कुछ साधारण लक्षणों की पहचान करना। हार्ट अटैक से ठीक पहले कुछ लक्षण स्किन में भी देखे जा सकते हैं, जिन्हें कुछ लोग तो अन्य छोटी-मोटी समस्याएं समझ कर इग्नोर कर देते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत हो सकते हैं।
1. त्वचा नीली पड़ जाना (Skin Getting Blue)
जब हार्ट ठीक से काम न कर पाए तो शरीर के कुछ अंगों तक वह पूरी तरह से रक्त नहीं पहुंचा पाता है और इस कारण से खून व ऑक्सीजन की कमी के साथ शरीर के वे हिस्से नीले पड़ने लगते हैं। ऐसा खासतौर पर पैरों व हाथों के आसपास देखा जाता है, जो हार्ट से काफी दूर होती हैं।
2. पैरों की उंगलियों में गांठ बनना (Lump Around Toes And Fingers)
पैरों की उंगलियों में चिपचिपे पदार्थ से भरी गांठ बनना भी हार्ट से जुड़ी बीमारी का संकेत देता है, जिसका मतलब है कि हार्ट या शरीर के किसी हिस्से में प्रोटीन जमा हो रहा है, जो बाद में किसी धमनी को ब्लॉक करके हार्ट अटैक का खतरा पैदा कर सकता है। यह गांठ सिर्फ पैरों की उंगलियों में ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से में बन सकती हैं।
3. अचानक से ज्यादा पसीना आना (Increased Sweating)
पसीना आना वैसे तो सामान्य स्थिति होती है, लेकिन अचानक से ज्यादा पसीना आना कई बार हार्ट से जुड़ी बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। दरअसल, जब हार्ट किसी कारण से ठीक तरीके ब्लड पंप करने में उसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है, तो इस कारण अचानक से पसीना आने लगता है। इस लक्षण को गलती से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
4. पैरों व टखनों में सूजन आना (Swelling In Feet And Ankles)
पैरों या फिर टखनों के आसपास सूजन आने की स्थिति को बिल्कुल भी सामान्य नहीं समझना चाहिए, क्योंकि यह कई अंदरूनी बीमारियों को खराब होने का संकेत हो सकता है। जब हार्ट ठीक से काम न कर पाए तो शरीर के दूर के हिस्सों में रक्त जमा होने लगता है।
5. त्वचा पर बैंगनी रंग के निशान (Purplish Tint On Skin)
शरीर में जब रक्त संचारण की प्रक्रिया जब ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो इस कारण से शरीर के कई हिस्सों पर हल्के नीले या बैंगनी निशान बनने लग सकते हैं। रक्त संचारण प्रक्रिया आमतौर पर हार्ट की कोई धमनी के कारण होता है, क्योंकि उसके कारण कई रक्त वाहिकाओं में ब्लड सप्लाई रुक जाती है।