सामाजिक

थोड़ा रोना ज़रूरी होता है (व्यंग्य)

थोड़ा रोना ज़रूरी होता है (व्यंग्य)

दरअसल जो सुख रुलाने में है वह रोने में नहीं है। खुद रोकर हम तो दूसरों को भी रुलाने की कुव्वत रखते हैं और इसी बीच दिल जीतने का ज़रूरी काम हो जाता है। व्यवस्था ऐसी होती जा रही है सभी का अपना अपना रोना है।

पिछले दिनों जनसभाओं में तरह तरह के नेताओं की आंखों से भावना जल बह निकला जिससे स्वाभाविक है आम जनता उद्वेलित हुई होगी। यह आंसू आम आंखों से बहने वाला पानी नहीं था कि चर्चा न हो, खबर न बने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल न हो। विपक्ष या सख्त हृदय वाले लोग इन्हें चुनावी आंसू कह सकते हैं। आम आदमी के आंसू, धांसू नहीं हो सकते लेकिन जब ख़ास व्यक्तियों के आंसू बहें तो पीड़ा स्वत बहने लगती है कि हाय मुझ जैसे काबिल, मेहनती बंदे को टिकट नहीं दिया, भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए, शपथ पत्र देना पड़ा। क्या भ्रष्टाचार के राजनीतिक आरोप सच्चे भी हो सकते हैं, कितना दिलचस्प हो यदि सच्चे आरोप लगाए जाएं।

यह जर्मन हियरिंग एड कंपनी आपको फिर से अच्छी तरह सुनने में मदद कर सकती है। खुद टॉय करें

तकनीक पसंद जापान में ‘आंसू अध्यापक’ बनाए गए जिनके अनुसार हफ्ते में एक बार रोना तनाव मुक्त ज़िंदगी दे सकता है। ज़ोर से रोना, ज़ोर से हंसने या खूब सोने से ज़्यादा प्रभाव पैदा करता है। छोटे से मुल्क स्पेन में भी ‘क्राइंग प्रोजेक्ट’ शुरू किया गया जिसके अंतर्गत एक कक्ष में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति खुलकर रोकर दिल के गुबार बहा सकता है। वैसे आंसू और आंसू में फर्क तो होता है। आंसू की श्रेणी के हिसाब से ही उनका असर होता है। हमारे समाज में, आंसू बहाने वालों को अच्छा नहीं माना जाता हां रोने का दिखावा करने पर कोई बैन नहीं है। मगरमच्छ के आंसू बहुत प्रसिद्ध हैं। हम अपनी दिमागी हालत सुधारने के लिए दूसरों को पीट देते हैं, हाथ पांव तोड़ देते हैं, रुलाते हैं और स्वर्गिक आनंद प्राप्त करते हैं। इन तौर तरीकों से लोकतंत्र भी मजबूत और सुरक्षित रहता है।

इसे भी पढ़ें: इंसान से आगे नहीं रोबोट (व्यंग्य)
दरअसल जो सुख रुलाने में है वह रोने में नहीं है। खुद रोकर हम तो दूसरों को भी रुलाने की कुव्वत रखते हैं और इसी बीच दिल जीतने का ज़रूरी काम हो जाता है। व्यवस्था ऐसी होती जा रही है सभी का अपना अपना रोना है। अकेले न रोकर सबके सामने रोते हैं जिसमें थोडा नाटक भी होता है। ज़िंदगी ठीक से गुजारने के लिए रोना-रुलाना एक ज़रूरी चीज़ हो गई है। महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, सड़क के गड्ढे, प्रदूषण जैसी महत्त्वहीन चीज़ों बारे रोती जनता को क्या पता कि राजनीतिक आंसुओं की क्या कीमत होती है।

कबीर ने भी, शिशु जन्म के बाद, परिवार वालों को खुश करने के लिए रोने की बात कही है। शिशु रोता नहीं तो उसे रुलाया जाता है। माहौल के मुताबिक बातों और चीज़ों को सकारात्मक लेना बहुत ज़रूरी होता है तो फिर ज़िंदगी को सहज बनाने वाले आंसुओं को थोड़ा सा बहा देने में क्या हर्ज़ है। इनके साथ, लोकतंत्र हारने या जीतने जैसी कोई संजीदा बात बहने वाली नहीं है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!