मुजफ्फरनगर
व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा नई मंडी थाना प्रभारी सुशील सैनी को दी विदाई और और नए थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का किया स्वागत
व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा नई मंडी थाना प्रभारी सुशील सैनी को दी विदाई और और नए थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का किया स्वागत

न्यू मंडी थाना प्रभारी श्री सुशील सैनी जी का स्थानांतरण होने पर व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा बड़े धूम धाम से विदाई समारोह मै शामिल हुए और उन्हे पटका और लोई उड़ा कर सम्मानित किया तथा उनके सफल कार्यकाल की प्रशंसा की नव नियुक्त थाना प्रभारी श्री महावीर सिंह चौहान जी का भी व्यापार मंडल द्वारा पटका ओर लोई उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य मै पूर्व की भांति प्रशासन के पूर्ण सहयोग का वायदा किया।
विदाई समारोह मै शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष,जनार्दन विश्वकर्मा जिला महामंत्री,मनोज गुप्ता नगर अध्यक्ष,विजय बाटा नगर महामंत्री ,अंकुर जैन न्यू मंडी इकाई अध्यक्ष,लवी गोयल रुड़की रोड इकाई अध्यक्ष,अमित अरोरा मंडी इकाई कोषाध्यक्ष,सुखबीर सिंह प्रजापति,अरविंद सैनी युवा जिलाध्यक्ष,कपिल अरोरा मंडी इकाई सचिव आदि मौजूद रहे।