UP News: ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करता उत्तर प्रदेश का यह गांव
UP News: ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करता उत्तर प्रदेश का यह गांव

UP News औसानपुर हसुड़ी के ग्राम प्रधान दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि हसुड़ी औसानपुर को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिले इस लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। गांव के लोगों और पंचायती राज से जुड़े अधिकारियों का भी सहयोग मिलता है।
जितेन्द्र पाण्डेय, सिद्धार्थनगर : ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना साकार कर रहा है उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का गांव हसुड़ी औसानपुर। पूर्वांचल के पिछड़े जिलों में गिना जाने वाला सिद्धार्थनगर का यह गांव प्रधान दिलीप त्रिपाठी की दृढ़इच्छाशक्त और कुछ विशेष करने के जज्बे से आज राष्ट्रीय फलक पर अपनी चमक बिखेर रहा है। तीन बार नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार जीत चुके इस गांव के नाम पुरस्कारों की लंबी फेहरिस्त है।
Flood in Siddharthnagar: कम हो रहा राप्ती व बूढ़ी राप्ती का जलस्तर, प्रशासन ने बढ़ाई बंधों की निगरानी
यह भी पढ़ें
शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ सीसी कैमरा, वाई-फाई, पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसी सुख-सुविधाओं से युक्त गांव ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। दैनिक जागरण के यशस्वी प्रधान अभियान में भी प्रधान दिलीप ने प्रदेश स्तर पर चुने गए 20 प्रधानों में अपनी जगह बनाई। वर्ष 2021 में दूसरी बार ग्राम प्रधान चुने गए दिलीप त्रिपाठी का लक्ष्य गांव को उस स्तर तक विकसित करने का है, जिससे यहां के लोगों को शहर जाने की जरूरत ही न पड़े। उनका मानना है कि विदेश से भी यदि कोई घूमने आए तो हसुड़ी को देखकर वह कहे ककि भारत के गांव ऐसे होते हैं।
डुमरियागंज तहसील के गांव हसुड़ी औसानपुर की तकदीर बदलने का क्रम 13 दिसंबर 2015 को शुरू हुआ जब दिलीप त्रिपाठी पहली बार इस गांव के प्रधान चुने गए। मध्यकालीन इतिहास और समाजशास्त्र से परास्नातक दिलीप ने गांव में शिक्षा के स्तर को सुधारने के साथ विकास के हर प्रारूप पर एक साथ अभियान चलाकर काम शुरू कराया। प्रयास रंग लाया और पांच साल के भीतर ही गांव के सरकारी स्कूल की दशा बदल गई। गांव के जिस विद्यालय में कभी गोबर के उपले पाथे जाते थे, वहां के बच्चे वातानुकलित स्मार्ट क्लासरूम में प्रोजेक्टर पर पढ़ाई करने लगे। आने वाले दिनों में गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सेवानिवृत्त विज्ञानी आनलाइन क्लास लगाने जा रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सिद्धार्थनगर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, शौच के लिए घर से निकली थीं बच्चियां
गांव की ऊबड़-खाबड़ सड़क की बजाय सीसी रोड पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगी। मवेशियों को बांधने के लिए इस्तेमाल होने वाला पंचायत भवन वातानुकूलित होकर वीडियो कान्फ्रेंस की सुवधा से लैस हुआ है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे, सोलर पैनल वाली स्ट्रीट लाइट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और वाई-फाई जैसी सुविधाएं उन लोगों के लिए उदाहरण हैं जो गांव के विकास में गंवई राजनीत को बाधा बताते हैं। गांव की सड़कों पर सोलर व बिजली संचालित स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, जो यहां आने वालों को शहर का अहसास कराती हैं। गांव की बाहरी सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने कोरोना काल में लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बिजली आपूर्ति के लिए 63 केवीए का एक और 25 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं जो गांव में लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात दिलाते हैं। यहां के हर घर में बिजली का कनेक्शन है।
सिद्धार्थनगर में बाढ़ के पानी में डूबकर शख्स की मौत, पत्नी व बच्चों को ससुराल पहुंचाकर लौट रहा था युवक
यह भी पढ़ें
jagran
ओपन जिम सहित सभी सुविधाएं
महिलाओं के सम्मान में हसुड़ी औसानपुर में को पिंक विलेज घोषित करते हुए प्रधान दिलीप ने हर घर-हर दीवार को गुलाबी रंग से रंगवाने की मुहिम चलवाई। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, गांव की गलियां और यहां तक की कूड़ेदान को भी गुलाबी रंग में रंगवाया। यह गांव जियोग्राफिकल इनफारमेशन सेंटर (भौगोलिक सूचना तंत्र), पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कामन सर्विस सेंटर, कृषि संयत्र बैंक, ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क, हर्बल औषधीय पार्क, योगा सेंटर, भूमिगत नाली, हर घर में शौचालय, पुस्तकालय, ग्राम पंचायत अतिथिगृह, महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्नानागार, अंत्येष्ठि स्थल, शुद्ध पेयजल हेतु आरओ प्लांट, कृषक मशीनरी बैंक आदि सुविधाओं से युक्त है। अक्टूबर के अंत तक 20 सोलर स्ट्रीट लाइट, अस्पताल पर 20 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लग जाएगा। स्कूल में पांच कंप्यूटर, संगीत के सभी वाद्ययंत्र, तीन कमरों में स्मार्ट टीवी, एक स्मार्ट क्लास, हैंडवाश यूनिट, मिनी पार्क, ओपेन जिम आदि सुविधाएं मौजूद हैं।
सिद्धार्थनगर में 23 हजार हेक्टेयर धान की फसल निगल गई बाढ़, दो अरब से अधिक का नुकसान
यह भी पढ़ें
गांव को मिले महत्वपूर्ण पुरस्कार
2018 : पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से भारत सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार
2017 : मध्य प्रदेश में पंचायती राज्य मंत्रियों के सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय पंचायती राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा उत्कृष्ठ ग्राम प्रधान का पुरस्कार
Flood in Siddharthnagar: गांवों पर खतरा देख प्रशासन ने खुद कटवाया बांध, राप्ती व कुआनों मचा रही तबाही
यह भी पढ़ें
2019 : पंचायती राज दिवस पर नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार व पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार
2020 : पंचायती राज दिवस 2020 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार
2022 : पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से भारत सरकार की तरफ से नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार
2021 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पुरस्कार
औसानपुर हसुड़ी के ग्राम प्रधान दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि हसुड़ी औसानपुर को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिले, इस लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। गांव के लोगों और पंचायती राज से जुड़े अधिकारियों का भी सहयोग मिलता है। मेरा मानना है कि जनप्रतिनिधि यदि तय कर लें कि उन्हें अपने गांव की सूरत बदलती है तो शासन और सरकार से हर स्तर पर मदद मिलती है। जरूरत है तो बस निष्ठा के साथ कार्य करने की।