राष्ट्रीय

*वक्फ बोर्ड कानून पर बात करना रिटायर्ड कर्नल को पड़ा भारी, मुस्लिम कैब ड्राइवर ने रिटायर्ड कर्नल की बातों पर गुस्सा होकर कर्नल की कर डाली पिटाई*

*वक्फ बोर्ड कानून पर बात करना रिटायर्ड कर्नल को पड़ा भारी, मुस्लिम कैब ड्राइवर ने रिटायर्ड कर्नल की बातों पर गुस्सा होकर कर्नल की कर डाली पिटाई*

जब से वक्फ बोर्ड कानून बना है देश में सियासी हलचल के साथ-साथ सभी जगह इस मामले को लेकर सरगर्मी तेज है,वक्फ बोर्ड कानून को लेकर बात करना एक रिटायर्ड कर्नल को भारी पड़ गया भारत में वक्फ बोर्ड को लेकर आजकल चर्चाओं का माहौल है. हर तरफ इसी की चर्चा चल रही है. जिसे देखो वो इसपर ज्ञान देता या ज्ञान लेता नजर आ रहा है. लेकिन इसको लेकर एक रिटायर्ड कर्नल को ज्ञान देना भारी पड़ गया .। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कर्नल साहब ने अपने लिए एक कैब बुक की और उसमें बैठकर वो अपने एक जानकार के साथ फोन पर बातें करने लगे. इस दौरान उन दोनों में वक्फ बोर्ड पर बातें होने लगी. कर्नल साहब अपनी ही बातों में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें इस बात का थोड़ा भी अहसास नहीं हुआ कि कैब ड्राइवर कौन है । कर्नल साहब वक्फ बोर्ड पर राय देते रहे और मुस्लिम कैब ड्राइवर उनके बाते सुनता रहा । लेकिन कर्नल साहब को तो बस अपने ज्ञान देने से मतलब था ।

दरअसल कर्नल साहब ने कानपुर से अपने लिए कैब बुक की थी. जिससे उन्हें लखनऊ जाना था ।रास्ते में उन्होंने फोन पर वक्फ बोर्ड पर अपने साथी को ज्ञान देना शुरू कर दिया। इस दौरान कैब ड्राइवर आराम से उनकी बातें सुनता रहा. इसके बाद उसने अपने साथियों को एक जगह पर बुला लिया. फिर सभी ने मिलकर रिटायर्ड कर्नल की पिटाई कर डाली. घटना के बाद रिटायर्ड कर्नल ने पुलिस में कैब ड्राइवर और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

इस मामले के बाद रिटायर्ड कर्नल से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें रिटायर्ड कर्नल की पहचान सूर्यप्रताप सिंह के तौर पर हुई. उन्होंने कानपुर से लखनऊ के लिए कैब बुक की थी. कैब वसीम नाम का ड्राइवर चला रहा था.
बताया जा रहा है कि कर्नल साहब ने शराब पी रखी थी. उनकी साथ इस हद तक मारपीट की गई थी कि वो चल भी नहीं पा रहे थे.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!