*हिंदू संगठनों के मुख्य पदाधिकारीयों की बधाई कला गौशाला की घटना को लेकर हुई मीटिंग*
*हिंदू संगठनों के मुख्य पदाधिकारीयों की बधाई कला गौशाला की घटना को लेकर हुई मीटिंग*

दिनांक 26 12.2024 दिन बृहस्पतिवार में हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला अध्यक्ष देशराज चौहान के रामपुरी स्थित आवास पर हिन्दू संगठनों के मुख्य पदाधिकारीयों की चरथावल थाना क्षेत्र के बधाई कला गांव की गौशाला में हुई घटना को लेकर दोनों पक्षों की आवश्यक बैठक हुई l जिसमें इस प्रकरण की सच्चाई की तह तक जाने का विचार हुआ l जिसके लिए 2 दिन का समय तय किया गया जिससे की घटना की सच्चाई तक जाकर घटना का निस्तारण किया जाएगा l
आज की आवश्यक मीटिंग में हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा अखिल भारतीय हिंदू शक्तिदल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख ललित महेश्वरी भ्रष्टाचार निवारक समिति के अध्यक्ष मनोज पाटिल विश्व हिंदू परिषद के जिला सामाजिक समरसता प्रमुख नितिन तायल बधाई कल के वर्तमान प्रधान धर्मेंद्र कुमार सचिन मलिक बधाई खुर्द गांव के वर्तमान प्रधान सहेंद्र सिंह बधाई कला गांव के पूर्व प्रधान नरेश मलिक बुड्ढा खेड़ा गांव से विजय ठाकुर ठेकेदार आकाश मलिक मनीष मलिक क्रांति सेना उज्जवल पंडित एवं मयंक शर्मा उपस्थित रहे l